Home न्यूज़ देवरिया में लड़के को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा।

देवरिया में लड़के को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा।

गोरखपुर।

एक तरफ यूपी पुलिस लगातार गुंडों का एनकाउंटर कर रही है और प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेहतर करने की कोशिश में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें खुलेआम कुछ लोग किसी एक शख्स को घेरकर पीटते नजर आते हैं।
एक ऐसा ही वीडियो फिर वायरल हुआ है जो यूपी के देवरिया जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ युवक एक लड़के को पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे है।दरअसल, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक हैवानियत भरा वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो दर्जन लड़के एक युवक की पेड़ से बांधकर बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। यही नहीं वीडियो में कोई युवक की बांह को तोड़ने का प्रयास करता नजर आ रहा है तो कभी उसके बालों को खींचा जा रहा है। युवक खुद को छुड़ाने के लिए रहम की भीख मांग रहा है फिर भी मारने वाले लड़के उसको पीटने पर आमादा हैं।आपको बता दें की दबंग युवकों की गुंडागर्दी यहीं नहीं रुकी। पूरी पिटाई का वीडियो बनाकर दहशत फैलाने के मकसद से उसे वायरल कर दिया गया है।इस घटना में पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है।

Exit mobile version