Home न्यूज़ दुर्घटना को दावत दे रहे है ये गैस एजेंसी वाले

दुर्घटना को दावत दे रहे है ये गैस एजेंसी वाले

वैसे तो बाइक पर दो से ज्यादा लोगों के बैठने पर चलान का नियम है जिसकी वजह से एक बाइक पर दो लोग से ज्यादा बैठने से कतराते हैं लेकिन अगर आप एक साईकिल पर 4 सिलेंडर लाद कर ले जाते हैं तो पुलिस वाले भी देख कर अनदेखा कर देते हैं जिसकी वजह से दुर्घटना होने से कोई रोक नहीं सकता है।

यह तस्वीरों में आप साफ साफ देख सकते की शहर में इस तरह से घरेलू सिलेंडर की तरह से निजी व अबैध तरीके से सप्लाई की जा रही हैं साथ मे यह शहर में बड़ी दुर्घटना को दावत दी रहे है वही मुख्यमंत्री की जिले होने कारण भी जिले भर के आला अधिकारियों को कोई परवाह भी नही है

Exit mobile version