दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 भारत में
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी कि डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी सूची में दुनिया के 15 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारत में हैं जिनमें पहला और दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर कानपुर को माना गया है।
Advertisement
इसके अलावा लखनऊ, दिल्ली, बनारस भी इस सूची में शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ ने इस स्थिति को काफी खराब माना है और कहा है कि इन शहरों की हवा इंसानों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती जा रही है।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया था कि कई सारे स्कूल कॉलेज और ऑफिस बंद करने पड़े थे। अब ऐसी ही स्थिति भारत के अन्य शहरों में भी तेजी से बढ़ रही है और ताजा डब्ल्यूएचओ के रिसर्च में इस बात की पुष्टि भी कर दी है।