गोरखपुर।
खुशियों का त्यौहार दीवाली,इस दिन सभी खुशियां मनाते हैं सभी के घर में दीपक जलाएं जाते हैं,मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा होती हैं बच्चें खूब पटाखे जलाते हैं पर इसी समाज मे कुछ ऐसे भी होते हैं जो गरीबी के चलते इस खुशियों में सम्मलित नहीं हो पाते। पर इसी समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे गरीब लाचार लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं और थोड़ी खुशियां उनको भी देने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं ऐसे ही एक हैं “मदद सेवा संस्थान”।
इस सेवा संस्थान ने आज मलिन बस्ती के बच्चों के साथ दीवाली मनाया उनके साथ दीपक जलाएं साथ ही उन बच्चों में मिठाई,फुलझड़ी वितरित किया। इस दौरान संस्थान के प्रबन्धक नवनीत यादव,मनीष मिश्रा, मनीष यादव, प्रवीण,शुभम आदि लोग मौजूद रहे।संस्था के प्रबंधक नवनीत ने बताया कि इस व्यस्तता भरी जिंदगी में थोड़ी खुशियां इन बच्चों के साथ बाटना और इनको खुश रखना ही इनके संस्था का लक्ष्य हैं।