Home न्यूज़ दिल्ली में होने वाले न्यू इंडिया कांक्लेव में शामिल होंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय...

दिल्ली में होने वाले न्यू इंडिया कांक्लेव में शामिल होंगे गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन छात्र

गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का
नाम आगामी 16 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होने वाले न्यू इंडिया कान्क्लेव के लिये चुना गया है।

यह गोरखपुर विवि एवं पूरे ही गोरखपुर के लिये हर्ष का विषय है। गोरखपुर विश्वविद्यालय में विधि के छात्र शिव प्रसाद शुक्ला,प्रणव द्विवेदी व विजय तिवारी को उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया है।

यह तीन युवा लगातार सामाजिक क्षेत्र में अपने सामर्थ्य के अनुसार कार्य करते रहें हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी होंगे तथा महाराष्ट्र,मेघालय,नागालैण्ड और अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।कार्यक्रम का मुख्य विषय “ग्रामीण परिवर्तन के माध्यम से नये भारत का निर्माण” होगा जिस पर वहां चयनित युवा अपने विचार रखेंगे।

न्यू इंडिया के ब्रांड एम्बेस्डर अक्षय कुमार भी वहां उपस्थित रहेंगे तथा युवाओं का हौसला बढ़ायेंगे।चयनित छात्रों में शिव प्रसाद शुक्ला महाराजगंज,विजय तिवारी देवरिया तथा प्रणव द्विवेदी गोरखपुर जिले के निवासी है। विवि के छात्रों के चयन पर यहां के छात्र व निवासियों ने चयनित छात्रों को अग्रिम शुभकामनायें दी हैं।

Exit mobile version