Home न्यूज़ दिल्ली पुलिस ने देवरिया पहुंच की जांच..सलेमपुर तहसील क्षेत्र के दो प्रबंधकों...

दिल्ली पुलिस ने देवरिया पहुंच की जांच..सलेमपुर तहसील क्षेत्र के दो प्रबंधकों को बोर्ड ने बुलाया दिल्ली..

देवरिया।

दिल्ली बोर्ड के फर्जी अंक पत्र व प्रमाण पत्र देने की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के हाथ अब देवरिया तक पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस की जांच में देवरिया के भी दो विद्यालयों के प्रबंधकों के भी नाम सामने आ गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ को दिल्ली बुलाया है। सूत्रों का कहना है कि अगर जांच में मामला ठीक पाया तो उन प्रबंधकों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में मेरिट के आधार पर भर्ती निकली और प्रक्रिया पूरी होने के पहले ही मामला न्यायालय पहुंच गया। न्यायालय के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया भी 2018 में पूरी कर ली गई। इस बीच पुलिस विभाग ने जब कुछ अ‌िर्भ्यथयों के अंक पत्र का सत्यापन कराया तो पता चला कि कुछ ने दिल्ली बोर्ड के अंक पत्र लगाए हैं। जो जांच में फर्जी मिलने के साथ ही कुछ और कमियां पाई गई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब इसकी जांच देवरिया तक भी पहुंच गई है। सलेमपुर तहसील क्षेत्र के दो प्रबंधकों का भी नाम प्रकाश में आया है, यह दोनों भी छात्रों को अंक पत्र मुहैया कराएं है। दोनों को पूछताछ के लिए पुलिस ने 7 जनवरी को दिल्ली बुलाया है।

Exit mobile version