दिल्ली के रामलीला मैदान में पूर्वांचल महाकुंभ रैली कर बीजेपी ने किया 2019 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद…
दिल्ली।
2019 के लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं और सभी राजनीतिक पार्टियों को पता है कि दिल्ली की सत्ता पर अगर काबिज होना है तो यूपी और बिहार पर पकड़ बनानी ही होगी।मौजूदा देश में राज कर रही पार्टी को भी पता है कि अब 2019 का चुनाव दूर नहीं शायद इसीलिए बीजेपी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में पूर्वांचल महाकुंभ रैली कर आगामी लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। इस रैली के मुख्य अतिथि रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो भी विकास की गंगा बह रही है उसमें हमारे बिहारी और पूर्वांचल के भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि जब तक पश्चिम जितना पूर्वांचल विकास नहीं करता तब तक बीजेपी शांत नहीं बैठेगी। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी घुसपैठियों के खिलाफ है जबकि केजरीवाल और राहुल गांधी कांग्रेस घुसपैठियों का साथ देते हैं। अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो पूर्वांचल के विकास के लिए उन्होंने मात्र 4 करोड रुपए दिए थे जबकि बीजेपी सरकार ने 13 करोड 80 हज़ार रुपए दिए, और बीते साढे चार सालों में पूर्वांचल के विकास के लिए लगभग 11 लाख करोड रुपए खर्च भी कर दिए गए हैं। इसके बाद सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने लोगों के साथ भावनाओ खिलवाड़ किया है जिसका फल उन्हें जनता आने वाले चुनाव में जरूर देगी।मनोज तिवारी ने बोला कि आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली में फिर से बीजेपी सातों सीटों पर कब्जा करेगी। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इस पूर्वांचल महाकुंभ रैली से कितना फायदा मिलेगा।