राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में रविवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं. अभी तक की सूचना के मुताबिक आग ऑपरेशन थिएटर में लगी है. मरीजों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है.
Fire at Delhi's AIIMS hospital operation theatre. Details Awaited. pic.twitter.com/rL6p7FqirZ
— Amandeep Singh ਅਮਨਦੀਪ ਮਿਂਘ (@journoaman) March 24, 2019
जानकारी के मुताबिक शाम करीब सवा छह बजे एम्स के ट्रामा सेंटर में धुंआ निकलता दिखाई दिया. घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि आग ऑपरेशन थिएटर में लगी है. मरीजों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है.