Home न्यूज़ दिल्ली एम्स में लगी भीषण आग, कई दमकल गाड़ियाँ पहुंची

दिल्ली एम्स में लगी भीषण आग, कई दमकल गाड़ियाँ पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रामा सेंटर में रविवार शाम अचानक आग लग गई. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं. अभी तक की सूचना के मुताबिक आग ऑपरेशन थिएटर में लगी है. मरीजों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक शाम करीब सवा छह बजे एम्‍स के ट्रामा सेंटर में धुंआ निकलता दिखाई दिया. घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि आग ऑपरेशन थिएटर में लगी है. मरीजों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Exit mobile version