दिन 3:30 बजे की बड़ी खबरें

612

➡ दिल्ली: स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान- हम अपनी नाकामियों के चलते हारे, नाकामियों के चलते सपा को जीत मिली, सपा को हमारी नाकामियों के चलते जीत मिली, दोनों पार्टियों का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर, इसलिए यह नापाक गठबंधन किया गया है, इसमें कोई दो राय नही हम ग़लत मुगालते में थे, ओवर कॉन्फिडेंस पाल रखा था, पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए, सरकारी तंत्र की उपेक्षा का शिकार कायर्कर्ता हुए।

Advertisement

➡ दिल्ली: केंद्र सरकार ने दायर किया हलफनामा, रामसेतु मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर, केंद्र ने कहा हम रामसेतु को नहीं हटाएंगे, सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर दायर किया हलफनामा, हम सेतुसमुंद्रम प्रोजेक्ट के लिए अन्य विकल्प तलाशेंगे।

➡ दिल्ली: PNB घोटाले का मामला, केंद्र ने SC की निगरानी में जांच का विरोध किया, एटॉर्नी जनरल ने कहा, मामले में जांच शुरू हो चुकी है, ऐसी याचिका पर कोर्ट को सुनवाई नहीं करनी चाहिए।

➡ लखनऊ: यूपी कैबिनेट में पास होने वाले प्रस्ताव, भारत समाचार पर कैबिनेट के प्रस्ताव, सिनेमाहाल के निर्माण, संचालन के लाइसेंस का प्रस्ताव, लाइसेंस प्रणाली के सरलीकरण को मंजूरी, एक महीने में ऑनलाइन मिलेगा लाइसेंस, 5 साल तक के लिए नई व्यवस्था को मंजूरी, मनोरंजन कर विभाग का प्रस्ताव हुआ मंज़ूर, नए सिनेमाहाल के निर्माण में होगी सहूलियत, उद्योग विभाग से जुड़े प्रस्ताव को दी मंजूरी, सीमेंट कारपोरेशन के कर्मचारियों का होगा समायोजन, राज्य सरकार के दूसरे विभाग में समायोजन का निर्णय, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को पहले ही दिया था आदेश, इन कर्मचारियों के समायोजन को आज दी मंजूरी, 1999 में बंद हुआ था उत्तर प्रदेश सीमेंट कारपोरेशन, संस्थागत वित्त विभाग का प्रस्ताव मंज़ूर, संस्थागत वित्त बीमा योजना को स्थानांतरित किया, राजस्व विभाग में स्थानांतरित किया गया, वाराणसी में फिलीपींस के इंस्टीट्यूट को जमीन, इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट के सेंटर को जमीन, 5 हेक्टेयर ज़मीन देने को कैबिनेट की मंजूरी, 3 गन्ना किसानों को किया जाएगा सम्मानित, राज्य स्तर पर सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन, 3 किसानों को सम्मानित करने का फैसला, 21 हज़ार, 31 हज़ार,51 हज़ार का पुरस्कार देगी सरकार, 3 गन्ना समितियों,3 बेहतर चीनी मिलों को भी पुरस्कार।

➡ लखनऊ: यूपी कैबिनेट में किसानों को बड़ी राहत, नई गेहूं नीति को मिली कैबिनेट में मंजूरी, 72 घंटे के अंदर किसानों को मिलेगा पैसा, किसानों के खाते में 72 घंटे में आएगा पैसा, ज्यादा से ज्यादा क्रय केंद्र खोले जाने का निर्णय, ऑनलाइन जुड़े रहेंगे सारे क्रय केंद्र, 1735 रुपये प्रति क्विंटल,10 रुपए किराए का भुगतान, किसानों को भुगतान किया जाएगा, गेहूं का समर्थन मूल्य कैबिनेट में तय किया गया।

➡ लखनऊ: मंत्री सतीश महाना का बयान- पीएम कौशल विकास योजना को शुरू किया गया, सोचना,करना , इस पर पहले ही सोचना चाहिए, हमें अपने भविष्य के लिए करना चाहिए, आज के छात्रों के पास बहुत सारे अवसर है, कार्य की विश्वनीयता बनी रहनी चाहिए, ई-बिजनेस, अवसर,चुनौतियों पर कार्यक्रम।