दिन के 3:00 बजे की बड़ी खबरें

571

➡दिल्ली- चंद्रबाबू नायडू विपक्षी नेताओं से कर रहें मुलाकात, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से की मुलाकात, तारिक अनवर, शरद पवार से भी मिले नायडू, 3 बजे प्रेसवार्ता कर सकते हैं चंद्रबाबू नायडू।

Advertisement

➡दिल्ली- CBSE पेपर लीक मामले में बड़ी खबर, पेपर लीक मामले में सभी याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज की।

➡दिल्ली- एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मामला, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में किया समर्थन, चुनाव लड़ने से रोकने की मांग का समर्थन किया, कानून में बदलाव होना चाहिए – चुनाव आयोग, जीतने पर सीट छोड़ना मतदाता से अन्याय-EC, सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता है – आयोग, ‘सीट खाली होने से चुनाव का खर्च वसूला जाए’।

➡दिल्ली- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, लालू जी का हालचाल लेने गया था-अखिलेश, स्वास्थ ठीक रहेगा तभी राजनीति होगी-अखिलेश, आशा करते हैं लालू जी जल्द ठीक होंगे-अखिलेश, मेरी चंद्रबाबू नायडू से बात नहीं हुई- अखिलेश, ‘समाज नाराज ना हो यह सरकार की जिम्मेदारी’, ‘महिला ने न्याय के लिए आत्मदाह कर लिया’, सुप्रीम कोर्ट सभी पहलुओं को देखता है-अखिलेश, लालू जी से कोई राजनीतिक बात नहीं-अखिलेश।

➡लखनऊ- यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने बुलाई बैठक, मांगों को लेकर 10 अप्रैल को करेंगे चक्का जाम, आंदोलन को लेकर बुलाई चारबाग डिपो में बैठक, रोडवेज के तमाम नेता, कर्मचारी बैठक में मौजूद।

➡लखनऊ- प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी दिल्ली गए, अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हुए रवाना, UP के प्रमुख सचिव पर्यटन भी हैं अवनीश, केंद्र सरकार के पर्यटन की बैठक में होंगे शामिल, परिवहन भवन में सारनाथ SIL शो की है बैठक, ASI मुख्यालय तिलक मार्ग की बैठक में जाएंगे, महानिदेशक ASI के साथ NOC को लेकर बैठक, केंद्र सरकार के कई अफसरों से मुलाकात करेंगे।