दिन के 1:30 बजे की बड़ी खबरें

531

➡ दिल्ली: सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का बयान- हमारी पार्टी समझकर हर फैसला करती है, सौदेबाजी का समझौता हमारे दल में संभव नहीं है, सौदेबाजी हमारे दल का सिद्धांत नहीं है, हमारे दल ने जितने के लिए उम्मीदवार खड़े किए, लोग भी समर्थन कर रहे हैं- वीरेंद्र सिंह, समर्थन कर रहे हैं उसका कोई शर्त नहीं है, समझोता, सौदेबाजी समाज के लिए घातक होता है।

Advertisement

➡ दिल्ली: मिनरल वाटर MRP से ज्यादा दाम लेते रहेंगे, होटल, रेस्तरां और मॉल ज्यादा दाम लेते रहेंग, SC ने केंद्र की पुनर्विचार याचिका खारिज की, ज्यादा MRP पर मिनल वाटर बेच सकते हैं-SC

➡ दिल्ली: NGT में कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति का मामला, कोर्ट को 29 मार्च को 2 उम्मीदवारों के नाम बताएंगे, NGT के अध्यक्ष के लिए दो नामों की चर्चा तेज , जस्टिस यूडी साल्वी,जस्टिस जावेद का नाम चर्चा में।

➡ दिल्ली: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के जमानत का मामला, SC में यूपी सरकार ने दाखिल किया अपना जवाब, यूपी सरकार ने जमानत का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद।

➡ लखनऊ: यूपी में दसवीं सीट पर जबरदस्त लड़ाई, एक-एक वोट पर बीजेपी और विपक्ष की नजर, मायावती के खेमे में एक विधायक की सेंध लगी, उन्नाव के बीएसपी एमएलए ने बीजेपी को वोट दिया, बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने बीजेपी को वोट दिया, सपा के नितिन अग्रवाल ने भी बीजेपी को वोट दिया, कांग्रेस के सातों विधायक ने बीएसपी को वोट दिया, कांग्रेस में सेंध लगाने में नहीं मिली सफलता, अब निर्दलीय और आरएलडी विधायक पर निगाह, विपक्ष के दो वोट कोर्ट के आदेश से रोके गए, सपा-बसपा गठबंधन की सीट फंस सकती है, द्वितीय प्राथमिकता में बीजेपी के पास बम्पर वोट।

➡ लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा का दिलचस्प चुनाव, बीएसपी प्रत्याशी को अब तक 33 वोट, बीएसपी के 17 विधायकों ने एक साथ वोट किया, कांग्रेस के 7 विधायकों ने बीएसपी को वोट दिया, सपा के 8 विधायक बीएसपी को वोट दे चुके, आरएलडी के विधायक ने भी बीएसपी को वोट दिया, बीएसपी के सभी 33 वोट प्रथम वरीयता के हैं।