Home न्यूज़ थाने के बगल से ही चोर उड़ा ले गए 5000 रुपये..

थाने के बगल से ही चोर उड़ा ले गए 5000 रुपये..

चौरीचौरा।

चोरों के हौसलें कितना बुलंद हैं ये चौरीचौरा में हुए घटना ने साबित कर दिया हैं।जी हां चौरीचौरा थाने के बगल में स्थित जयसवाल मेडिकल स्टोर के शटर का कुंडा काटकर ₹5000 नगद सहित सामान चोर चुरा ले गए। मेडिकल स्टोर के अंदर रखा कैश बॉक्स तथा 1जार हाजमोला 1जार विक्स की गोली तथा एक अदद कैंची चुरा ले गए। दुकानदार ने बताया कि जब सुबह वो दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का कुंडा टूटा हुआ है और अंदर सामन बिखरे हुए हैं।कैश बॉक्स में लगभग ₹5000 के सिक्के और नोट थे जिसे चोर अपने साथ उठा कर ले गए इस संबंध में दुकानदार ने चौरीचौरा पुलिस को सूचना दे दी है।पुलिस जांच में जुट गई हैं।

Exit mobile version