थाना परिसर में धूमधाम से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

533

हाटाबाजार-सोमवार को गगहा थाना परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया । थाना परिसर में शुरू हुआ भजन कीर्तन देर रात तक चलता रहा । मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव श्रद्धा पूर्वक धूम धाम से मनाया गया । परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण जन्म के बाद पुलिस कर्मियों के साथ अन्य श्रद्धालुओं ने भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी । उसके बाद में प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के प्रधान, पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व्यापारी वर्ग सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । इसके पूर्व गगहा क्षेत्र के हाटाबाजार, मझगांवा, रकहट, असवनपार, रावतपार, भलुआन सहित विभिन्न चौराहे के अलावा कई गांव में रविवार की रात को जन्माष्टमी श्रद्धा व परम्परागत रूप से मनाया गया । जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन-कीर्तन का आयोजन मध्य रात्रि तक चलता रहा । जन्म के बाद श्रद्धालुओ ने कृष्ण की आरती उतारी वहीं महिलाओं ने मंगल सोहर गाकर खुशियां मनायी।

Advertisement