तो क्या गोरखपुर में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए कुछ नहीं करेंगे सांसद किशन?

453

गोरखपुर।

Advertisement

बॉलीवुड सहित भोजपुरी के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन वैसे तो दिल्ली विश्वविद्यालय और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में बड़े ही एक्टिव दिखायी दिए पर ऐसा लगता है जैसा मानों सांसद जी को अपने संसदीय क्षेत्र के छात्रों की कोई चिंता नहीं तभी तो सांसद जी को गोरखपुर छोड़ बाकी जगहों के छात्रसंघ चुनाव की चिंता है। आपको बता दें कि रवि किशन कुछ दिनों पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार के लिए दिल्ली पहुँचे थे जहां उन्होंने उनके लिए छात्रों से वोट भी मांगा। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के बाद सांसद जी हैदराबाद चले गए जहां उन्होने छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रचार किया। हैदराबाद पहुँचकर रवि किशन ने ट्वीट कर लिखा कि: दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी की जीत के बाद अब हैदराबाद विश्वविद्यालय की बारी..

ऐसा लगता है जैसे गोरखपुर के सांसद रवि किशन को गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रों की कोई चिंता नहीं और न ही वो ये चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव हो। आपको बता दें पिछले साल छात्रसंघ चुनाव से पहले गोरखपुर विश्वविद्यालय में जमकर छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद चुनाव को रद्द कर दिया गया था और तभी से चुनाव कराने को लेकर आये दिन छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं पर फिर भी प्रशासन सहित कोई भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रहा। अब जबकि दिल्ली और हैदराबाद के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर गोरखपुर के सांसद रवि किशन में दिलचस्पी दिखी है तो अब देखना होगा कि क्या सांसद रवि किशन गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए कोई कदम उठाते हैं?