तोगड़िया के कार्यक्रम को लेकर फिर बदला अयोध्या का माहौल

532

संदीप त्रिपाठीगोरखपुर।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या कूच कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर से अयोध्या का माहौल कुछ बदला हुआ है। इस कार्यक्रम पर लगे प्रतिबंध के मद्देनजर पूरी अयोध्या को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और अयोध्या में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। खासतौर पर राम जन्मभूमि विवादित परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।अयोध्या के आम बाशिंदों के साथ साथ खास वेशभूषा और हाथों में भगवा झंडा लिए तोगड़िया के समर्थकों पर जिला प्रशासन की खास नजर है। बताते चलें कि डॉ प्रवीण तोगड़िया के अयोध्या कूच कार्यक्रम को देखते हुए रविवार को अफरा-तफरी का माहौल रहा। पहले तो तोगड़िया के अयोध्या प्रवेश पर प्रतिबंध की बात सामने आई और उसके बाद शाम ढलते ढलते अधिकारियों ने अपनी रणनीति बदल ली और तोगड़िया को अयोध्या में प्रवेश करने दिया।

Advertisement