तीन बीघा गेहूं की फसल जलने के बाद नही मिली सरकारी मदद, भुखमरी के कगार पर किसान

459

गोरखपुर।गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहाइजपार निवासी किसान प्रदीप शाही का 26अप्रैल का दिन सबसे बड़ा कष्टकारी सिद्ध हुआ।26अप्रैल दोपहर करीब एक बजे मड़ाई के लिए रखा बोझा जलकर खाक हो गया।अपने सामने अपनी गाढ़ी कमाई को जलता देख खेत में ही अचेत हो गया था,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे राजस्वकर्मी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आश्वासन तो दियें कि जल्द ही आपकी क्षतिग्रस्त फसल का उचित मुआवजा मिल जाएगा,लेकिन बीस दिन बीत जाने के बाद भी किसान को मुआवजा नहीं मिला।हतास किसान प्रदीप शाही के सामने खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गई है लेकिन किसी जिम्मेदार ने अभी तक सुधी तक नहीं ली।किसान प्रदीप शाही के जिवकोपार्जन का एक मात्र साधन खेती है जमा पूंजी जलकर राख हो जाने के बाद खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो गई है,वहीं पैसे की किल्लत से दूसरी फसल बोने की भी समस्या गहरा गया है।

Advertisement