डॉक्टर कफील के भाई को गोली लगने के बाद सियासत हुई शुरू, गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश बोले क्या यही हैं अच्छे दिन

479

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले साल गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के बाद चर्चा में आए डॉक्टर कफील अहमद के भाई काशिफ जलील अहमद को कल देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।ये घटना गोरखनाथ पुल के जेपी हॉस्पिटल के पास की हैं जहां काशिफ को हमलावरों ने 3 गोलियां मारी।गोली उनकी बांह और गर्दन में लगी है। ये हमला काशिफ पर तब हुआ जब वे गोरखनाथ से अपने घर बाइक पर लौट रहे थे। उन्हें स्टार हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की मानें तो वे अभी ख़तरे से बाहर हैं।इस घटना के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल के साथ साथ राजनीति भी शुरू हो गई है।गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”योगी सरकार के पास जब ऑक्सीजन के पैसे नहीं थे तब बच्चों की जान बचाने वाले डॉक्टर कफील को जेल भेज दिया गया।अब उनके भाई को गोली मार दी जाती है। शुक्रिया मोदी जी आपके अच्छे दिन में हमें भड़काऊ भाषण, हिंसा, रक्तपात और गोलियां मिलीं”।