Home न्यूज़ डेंगू के रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

डेंगू के रोकथाम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

उरुवा बाजार:विकास खंड उरुवा के परिसर मेंबीडीओ भाइयन लाल पटेल की अध्यक्षता में जेई/एईएस व डेंगू की रोकथाम के लिए बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में रोगों के कारण, निवारण एवं बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाईकर्मी, सचिव एवं ग्राम प्रधान ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडीओ पंचायत उरुवा शैलेश कुमार राय ने कहा कि रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता बेहद आवश्यक है।जेई और एईएस जैसी गंभीर बीमारी के कारण प्रति वर्ष कई बच्चे असमय ही मौत के गाल में समा जाते हैं।लोगों को चाहिए कि अपने आसपास गंदगी न फैलने दें।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा के बेसिक हेल्थ वर्कर दीपक कुमार व खंड प्रेरक उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।अपने आसपास के गड्ढों में पानी न एकत्र होने दें।दूषित जल में मच्छरों के लार्वा तेजी से पनपते हैं, जिसके कारण बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है।खुले में शौच न जाएं घर में बने शौचालय का ही प्रयोग करें।

इस दौरान विनोद कुमार, सदानंद, उमेश प्रसाद, कृष्ण मोहन यादव, प्रयाग माधव शुक्ल, माया सिंह, राधिका गुप्ता, अंशु , रिंकू, माया पांडेय, इंद्रेश कुमार, संजय यादव, उमेश प्रसाद, मजहर आदि मौजूद रहे।

फोटो- कार्यशाला को संबोधित करते हुए खंड प्रेरक-

Exit mobile version