डीडीयू हास्टल में छात्र को पीटने के मामले में निवर्तमान अध्यक्ष समेत तीन पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

323

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष अमन यादव समेत तीन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि छात्रावास में घुस के छात्र को पीटने के बाद उसे पिस्टल सटा दिए थे और जान से मारने की धमकी देने लगे घटना के बाद से ही आरोपित फरार है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।अतुल राय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र हैं। अतुल नाथ चंद्रावत (एनसी) छात्रावास के कमरा नंबर 117 में रहते हैं। रविवार शाम सात बजे छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष अमन यादव, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भाष्कर चौधरी और कई समर्थकों के साथ हॉस्टल में पहुंचे। छात्र का आरोप है कि यह लोग उसके ऊपर एक धरने में शामिल होने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर पिटाई करने के बाद पिस्टल सटा दिया। शोर मचाने पर छात्रावास में रहने वाले सहपाठी जुटे तो जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपित फरार हो गए। सीओ कैंट प्रभात राय ने बताया कि अमन यादव, भाष्कर चौधरी समेत तीन के खिलाफ छात्रावास में घुसकर मारपीट, तोडफ़ोड़ करने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement