डीडीयू प्रवेश परीक्षा: विश्वविद्यालय में जारी किए पीजी प्रवेश परीक्षा के परिणाम
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की परास्नातक प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिए गए। कुल 29 विषयों में से 17 विषयों में लड़कियों ने श्रेष्ठता सूची में पहला स्थान हासिल किया है। बीजे का परिणाम जल्दी ही घोषित कर दिया जाएगा।
Advertisement
प्रवेश परीक्षा संयोजक प्रो अजेय कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी परिणाम विवि की प्रवेश वेबसाइट www.ddugu.edu.in पर देखे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (बीजे) की प्रवेश परीक्षा के परिणाम भी तीन दिन बाद घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन शीघ्र ही प्रवेश कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा कर देगा।