डीडीयू प्रवेश: छुटे हुए अभ्यर्थियों को भी अलॉट हुआ कॉलेज

558

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की संयुक्त स्नातक प्रवेश के उन अभ्यर्थियों जिन्होंने 30 और 31 जुलाई कोे दूसरे चरण के अन्तर्गत चॉइस लॉक किया था, उन्हें महाविद्यालयों का आवंटन कर दिया गया है ।

Advertisement

यह जानकारी देते हुए संयुक्त स्नातक प्रवेश के समन्वयक प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 30 और 31 जुलाई को चॉइस लॉक करने वाले अभ्यर्थी अपना अलॉटमेंट लेटर प्रवेश की वेबसाइट से अब डाउनलोड कर सकते हैं ।इन अभ्यर्थियों को संबंधित महाविद्यालयों में जाकर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 4 अगस्त निर्धारित की गई है ।

प्रो श्रीवास्तव ने बताया कि बीएससी कृषि में प्रवेश के इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक चॉइस लॉक प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया था अथवा जिन्हें प्रथम चरण के आवंटन में कोई महाविद्यालय आवंटित नहीं हुआ था उनके लिए भी दूसरे चरण का चॉइस लॉक का अवसर प्रदान किया जा रहा है। वे 2 अगस्त को तथा 3 अगस्त को प्रातः 10 बजे तक चॉइस लॉक कर सकते हैं । इसके पश्चात उन्हें भी महाविद्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे