डीडीयू संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाज़ी, डीडीयू ने जारी की टॉपरों की लिस्ट
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम मंगलवार की सुबह घोषित कर दिए जाएंगे । कल घोषित होने वाले 6 परीक्षा परिणामों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची में लड़कियों का दबदबा नजर आया।
यह जानकारी देते हुए विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि स्नातक कला को छोड़कर सभी स्नातक स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट www.ddugu.edu.in पर कल सुबह 10:30 बजे से देखे जा सकेंगे। प्रवेशार्थी बुधवार से अपने पसंद के शिक्षण संस्थानों के विषय में चॉइस लॉक कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि कल सुबह 10.30बजे से बीकॉम, बीएससी प्राणि विज्ञान, बीएससी गणित, बीबीए, बीसीए तथा बीएससी कृषि की प्रवेश परीक्षा के परिणाम वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।