डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान गूगल का काम करते थे नारद मुनि..

572

एक कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्राचीन भारत में हर तरह का ज्ञान था।उन्होंने दावा किया, “मोतियाबिंद का ऑपरेशन, प्लास्टिक सर्जरी, गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत, परमाणु परीक्षण और इंटरनेट जैसी तमाम आधुनिक प्रक्रियाएं पौराणिक काल में शुरू हुई थीं”।दिनेश शर्मा ने कहा, “महाभारत काल में युद्ध के दौरान संजय के माध्यम से धृतराष्ट्र को महल में बैठे-बैठे युद्ध के मैदान का आंखों देखा हाल सुनाया जाता था. यह आज के समय टीवी पर होने वाला लाइव टेलीकास्ट नहीं है तो और क्या है?”उन्होंने कहा,”आज जिस गूगल को आप लोग हर विषय के जानकार के रूप में जानते हैं, महाभारत काल में एक विशेष चरित्र हुआ करता थे ‘नारद’ मुनि जो कभी भी, कहीं भी पहुंच जाते थे और हर समस्या का निदान सुझा देते थे।वह भी केवल तीन बार नारायण-नारायण बोलकर. पल भर में कोई भी संदेश कहीं भी पहुंचा देते थे।

Advertisement