डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जरूर होगा राम मंदिर का निर्माण..

447

जनता के बीच राम मंदिर के मुद्दे को लेकर सत्ता पर काबिज बीजेपी अभी तक अपना स्टैंड साफ नहीं कर पायी हैं।राम मन्दिर के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर जरुर बनेगा।लखीमपुर खीरी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री रवाना करते समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मोहन भागवत के बयान पर कहा कि उनके बयान पर बोलना उचित नहीं होगा. साथ ही राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा और उचित समय पर होगा.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत की ओर से दिए गए बयान पर कहा कि अगर राम मंदिर निर्माण आपसी सहमति से होता है, तो हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूजनीय सर संघचालक जी ने जो कमेंट किया है, उस पर बोलना या कमेंट करना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जरूर होगा और उचित समय पर होगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सही समय आने पर आपसी सहमति से मंदिर निर्माण जरूर होगा।

Advertisement