ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से माँ की मौत, बेटा घायल ।

646

बांसगांव ।क्षेत्र के तियर चौराहे पर शनिवार की शाम ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक पर सवार माँ की मौत हो गयी जबकि बेटा घायल हो गया। मौके पर पहुची कौड़ीराम चौकी पुलिस ने शव गाड़ी को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गगहा थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी रामनाथ कन्नौजिया की पत्नी सुनीला देवी (40) शनिवार की शाम अपने बेटे संजय (20) के साथ बाइक से अपने मायके गोला जा रही थी। कौड़ीराम-गोला मार्ग पर तियर चौराहे के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में सुनीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम भेजा गया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कौड़ीराम चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र कुमार मौके पर पहुचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली बांसगांव क्षेत्र के बिशुनपुर निवासी एक गल्ला व्यवसायी की बताई जाती है। बेटे संजय की जान हेलमेट ने बचाई ।

Advertisement