(गणेश पटेल)
महराजगंज। पनियरा के ग्राम सभा हरखपुरा में बंधे पर मिट्टी को लेबल करते समय अचानक ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे ट्रैक्टर चालक दब गया। जब तक दौड़कर ग्रामीणों ने उसे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला उसकी मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मंगलवार की दोपहर बाद हरखपुरा-औरहिया बांध पर हरखपुरा ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान रामरतन यादव का छोटा पुत्र 18 वर्षीय जितेन्द्र यादव ट्रैक्टर से कोमर टोले पर मिट्टी बराबर कर रहा था।
अचानक वह ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर नीचे खाई में गिरकर पलट गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। यह सूचना गांव में पहुंचते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के समय ट्रैक्टर पर दो युवक और सवार थे लेकिन वह हादसे से पहले कूद गए जिससे उनकी जान बच गई। जितेंद्र की मौत की खबर सुनते ही बदहवास परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।