जेट एयरवेज की वित्तीय हालत हुई खस्ता,60 दिन में बंद हो सकती हैं कंपनी..

481

हवाई कंपनी जेट एयरवेज की वित्तीय हालत काफी खराब चल रही है। खबरों की मानें तो कंपनी को अगर जल्द वित्तीय मदद न मिली तो 60 दिन बाद इसका संचालन ठप हो जाएगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि खर्चे कम करने के उपाय नहीं किए गए तो कंपनी के लिए 60 दिन के बाद ऑपरेट करना नामुमिकन होगा। लागत कम करने के उपायों में कर्मचारियों की सैलरी घटाने की बात भी शामिल है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेट के दो अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन नरेश गोयल सहित कंपनी की मैनेजमेंट टीम ने कमर्चारियों को बताया है कि एयरलाइन की वित्तीय हालत ठीक नहीं है। लागत कम करने के उपाय तुरंत करने होंगे।जेट एयरवेज ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि उन्हें 25 फीसदी तक सैलरी में कटौती का सामना करना होगा। इससे कंपनी को सालाना 500 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। एयरलाइन एग्जिक्यूटिव्स ने कहा कि कंपनी ने अपने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लोगों से हुई है। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में दिल्ली के लिए हेड ऑफ लाइन से छुट्टी पर जाने को कहा गया है। केबिन क्रू और ग्राउंड हैंडलिंग डिपार्टमेंट से भी छंटनी जल्द शुरू हो सकती हैं।

Advertisement