जिलाधिकारी गोरखपुर ने दी सफाई, आयुष सिंघल गलत आरोप लगा रहें हैं

711

कल सुबह योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में कथित रूप से लखनऊ से आए फरियादी आयुष सिंघल ने योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उसकी फरियाद सुनने बजाय उसे आवारा कह कर भगा दिया।

Advertisement

जब यह खबर गोरखपुर लाइव ने प्रसारित की उसके बाद अन्य मीडिया संस्थानों और शाम तक राष्ट्रीय मीडिया में भी आने लगा तब मामले तूल पकड़ लिया।

डीएम गोरखपुर को इस मामले में सफाई पेश करनी पड़ी। गोरखपुर के डीएम ने इस मामले पर सफाई पेश करते हुए कहा कि

आयुष सिंघल के साथ जनता दरबार में कोई धक्का-मुक्की जैसी चीज नहीं हुई थी आयुष सिंघल बिना किसी लिखित फरियाद या कागज के बिना मौखिक रूप से शिकायत करने पहुंच गया था इसी बात को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने उसे लिखित में फरियाद देने को कह कर बाहर जाने को कह दिया।

वह इस बारे में जिलाधिकारी लखनऊ में भी सफाई देते हुए कहा कि “आयुष सिंघल का शिकायती पत्र उनको भी प्राप्त हुआ है लेकिन मामला जमीन कब्जाने का नहीं बल्कि जमीन बंटवारे का है और इस बात का फैसला एसडीएम कोर्ट में होना चाहिए लेकिन आयुष कोर्ट जाने की बजाय सीधी कार्यवाही चाहते हैं।”