जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ By Waliullah sheikh - July 1, 2018 Facebook Twitter WhatsApp Email Print Telegram आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सभी जिले के जिलाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक करेंगे। 11 बजे के करीब सीएम लोकभवन में करेंगे बैठक। स्वच्छ्ता मिशन पर अधिकारियों के साथ कर सकता चर्चा। बैठक में कई जिलाधिकारियों की लापरवाही पर योगी लगा सकते हैं क्लास।