टेलीकॉम सेक्टर धमाल मचाने वाली कंपनी जियो ने एक और बड़ा धमाका किया है जिओ ने प्राइम मेंबरशिप अपने सभी ग्राहकों को 1 साल के लिए मुफ्त में देने का ऐलान किया है।
Every ending is a new beginning. Enjoy your #JioPrime benefits for one more year, at no additional fee. Hurry, limited period offer. Express your interest now. https://t.co/wrus2k4xz2 #WithLoveFromJio pic.twitter.com/s25pyW6oy2
— Reliance Jio (@reliancejio) March 31, 2018
पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जियो प्राइममेंबरशिप सदस्यता को 1 साल के लिए बढ़ा देगा लेकिन अब इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
हालांकि आपको जिओ प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आपका जिओ प्राइम मेंबरशिप रिनिवल कर दिया जाएगा आइए हम यहां आपको उसके कुछ स्टेप बताते हैं जिसके द्वारा आप प्राइम मेंबरशिप 1 साल के लिए आसानी से रिन्यूअल करा सकते हैं।
1 सबसे पहले आपको माय जियो एप्लीकेशन को ओपन करना होगा
2 माय जिओ एप्लीकेशन में आपको अपना अकाउंट लॉगइन करना होगा
3 उसके बाद सबसे ऊपर दिख रहा है बैनर में ‘गेट नाउ’ प्राइम मेंबरशिप’ पर क्लिक करना होगा (अगर आपको ऊपर बैनर नजर नहीं आ रहा है तो आप नीचे स्क्रॉल कर के एप्लीकेशन को रिफ्रेश कर सकते हैं)
4यह स्टेप पूरा करने के बाद आपके नंबर पर 1 साल के लिए जिओ प्राइम मेंबरशिप निशुल्क एक्टिवेट कर दी जाएगी (अगर आपको इसके बाद भी जिओ प्राइम मेंबरशिप नहीं मिल पा रही है तो हमारा सुझाव है कि कृपया कुछ इंतजार कर लें इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।)