जाम व अन्य समस्याओं को लेकर कोतवाली थाने में हुई व्यवसाइयों की बैठक
गोरखपुर।
थाना कोतवाली क्षेत्र के व्यापारी बंधुओ/पेट्रोल पंप मालिकों की एक बैठक का आयोजन थाना कोतवाली प्रांगण में किया गया।जिसमें व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था, चौराहों के आस-पास अतिक्रमण, पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के पेट्रोल न देने के सम्बंध में व जाम के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सीसी टीवी कैमरा लगाने पर ज़ोर दिया गया। कोतवाल गिरजेश तिवारी ने कहा की कैमरे एचडी क़्वालिटी के नाइट विज़न वाले हो तो बेहतर होगा।
बैठक में व्यपारियों ने यातायात व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के साथ वन वे ट्रैफिक बहाल किये जाने की मांग किया।
हालांकि इस बैठक में घोषकम्पनी से रेती रोड के इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाई व अन्य व्यवसाई तथा घोषकम्पनी से कोतवाली रोड के इलेक्ट्रिक व्यवसाई व अन्य व्यवसाई अनुपस्थित रहे, जबकि यह जाम से सबसे ज़्यादा प्रभावित रहने वाली सड़कों में शामिल हैं। यहाँ कोतवाली रोड पर गुड डे के सामने जबकि रेती रोड़ पर आनन्द कम्प्लेक्स के सामने जाम सबसे अधिक लगता है।सबसे बड़ी बात यह है कि कोतवाली थाने में हुई दो बड़ी टप्पेबाजी की घटनाएं इन्ही में से एक रोड़ पर स्थित मूनलाइट होटल के सामने हुई थी जिसमें टप्पेबाजों ने व्यपारियों से लाखो रुपये ठग लिए थे जो अब तक अनसुलझी हैं।इसके अलावा बिना पार्किंग के मैरेज हाउसों के सामने लगने वाले जाम पर भी बैठक में कोई चर्चा नही हो सकी क्योंकि मैरेज हाल के किसी प्रतिनिधि ने बैठक में भाग नही लिया जबकि कई अन्य संगठनों के व्यवसाइयों ने बैठक में भाग लिया।बैठक के अंत में कोतवाल गिरजेश तिवारी ने सीमित संसाधनों का हवाला देते हुए व्यपारियों से कानून व्यवस्था में सहयोग देने की अपील किया।