जानिए कब होगी CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षा

553

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया। बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा16 जुलाई से शुरू होगी। 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं एक ही दिन होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं आठ दिनों में संपन्न होंगी। सीबीएसई की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पहले दिन विभिन्न भाषाओं की परीक्षा होगी। इसके बाद 17 जुलाई को मैथ्स, पेंटिंग और भारतीय संगीत की परीक्षा होगी। 18 जुलाई को सोशल साइंस, 19 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस प्रैक्टिकल, 20 जुलाई को हिंदी कोर्स-ए और हिंदी कोर्स-बी की परीक्षा होगी।

Advertisement

21 जुलाई को इंगलिश कम्यूनिकेटिव और इंगलिश लैंग्वेज एंड लिट्रेचर की परीक्षा होगी। 23 जुलाई को उर्दू कोर्स-ए व बी और संस्कृत की परीक्षा, 24 जुलाई को फाउंडेशन कोर्स, बुक कीपिंग अकाउंटेंसी आदि की परीक्षाएं होंगी।

बोर्ड ने पूरा परीक्षा कार्यक्रम अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 12वीं के सभी विषयों की परीक्षाएं केवल 16 जुलाई को ही होंगी। सभी पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे।