Home न्यूज़ जागरूकता अभियान के तहत सुअर पालको को दिया गया निर्देश

जागरूकता अभियान के तहत सुअर पालको को दिया गया निर्देश

हाटाबाजार. गगहा विकास खण्ड में जापानी इन्सेफलाइटिस जे० ई०/ए० ई० एस० रोग की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को पशु चिकित्साधिकारी गगहा जनार्दन यादव ने ग्राम ऊटम्हा में दस्तक 3 प्रोग्राम के तहत सुअर पालक रामाश्रय, महेन्द्र, लालबहादूर व छोटेलाल को बाड़े की साफ – सफाई, मच्छरदानी की उपयोगिता, सुअर बाड़ो को आबादी से दूर विस्थापित का निर्देश दिया । वही एन्टी लार्वा स्प्रे मेलाथियान का छिड़काव किया गया ।

इस अवसर पर फार्मासिस्ट रामअधार, घनश्याम भारती मौजूद थे ।

Exit mobile version