हाटाबाजार. गगहा विकास खण्ड में जापानी इन्सेफलाइटिस जे० ई०/ए० ई० एस० रोग की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को पशु चिकित्साधिकारी गगहा जनार्दन यादव ने ग्राम ऊटम्हा में दस्तक 3 प्रोग्राम के तहत सुअर पालक रामाश्रय, महेन्द्र, लालबहादूर व छोटेलाल को बाड़े की साफ – सफाई, मच्छरदानी की उपयोगिता, सुअर बाड़ो को आबादी से दूर विस्थापित का निर्देश दिया । वही एन्टी लार्वा स्प्रे मेलाथियान का छिड़काव किया गया ।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट रामअधार, घनश्याम भारती मौजूद थे ।