जल्द ही भारत के शीर्ष पर सजेगा विश्व की सबसे ऊंची रेलवे लाइन का ताज..

512

हाल ही में भारत ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का खिताब अपने नाम किया है।अब भारत जल्द ही
विश्व की सबसे ऊंची रेलवे लाइन का खिताब भी हासिल करने वाला है।हाल ही में रेलवे ने नई दिल्ली
को रेलवे लाइन के जरिए लद्दाख से जोड़ने की घोषणा की है।ये रेल लाइन भारत-चीन की सीमा के
साथ साथ बनाई जाएगी।इस रेल लाइन की कुल लंबाई 465 किलोमीटर होगी, समुद्र तल से इसकी
ऊंचाई 5,360 मीटर होगी।जिसके बाद ये रेल लाइन विश्व की सबसे ऊंची होगी।इस परियोजना के
तहत 74 सुरंग , 124 बड़े पुल, 396 छोटे पुल और 30 स्टेशन होंगे।इस रेलवे लाइन को बनाने में कुल
83, 360 करोड़ रु. की लागत आएगी।इस रेल लाइन बनने के बाद दिल्ली से लेह तक की दूरी केवल
20 घंटे में पूरी कर सकेंगे।इस रेल लाइन की खासियत ये होगी कि भारतीय सेना इस लाइन का इस्तेमाल किसी भी मौसम में कर सकेंगे।इसके साथ ही इस रेल लाइन बनने से लद्दाख में पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement