Home न्यूज़ जब शाकाहारी भोजन में मिला हड्डी का टुकड़ा तो हो गया हंगामा

जब शाकाहारी भोजन में मिला हड्डी का टुकड़ा तो हो गया हंगामा

गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में शाकाहारी भोजन में हड्डी मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया। खाने का नमूना खाद्य विभाग के अधिकारी को भेजा गया है।

गोरखपुर के तारामंडल स्थित फाइव सेंसेस होटल में ग्वालियर से आए एक व्यक्ति ठहरे हुए थे। उन्होंने शुक्रवार को होटल के रेस्त्रां में मिक्स वेज, रोटी व दाल का आर्डर दिया,थोड़ी देर बाद उनके सामने भोजन आया तो उन्होंने भोजन करना शुरू किया तो मिक्स वेज में हड्डियों के कई टुकड़े मिले।

शाकाहार की जगह मांसाहार भोजन परोसे जाने पर उपभोक्ता ने शहर के कुछ परिचितों को बुला लिया।उनके बुलाने पर उनके सभी परिचित पहुंच गए। उन्‍होंने पूरे वाकए को बताया तो सभी लोग चौंक गए।

डीएम को मिली सूचना, दिया निर्देश

तभी एक परिचित ने जिलाधिकारी को फोन कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। डीएम ने भी मामले को गंभीरता से सुनी। उसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को तुरंत होटल पर भेजने का निर्देश दिया।

होटल के मालिक के खिलाफ होगी कार्यवाही

शाकाहारी भोजन में हड्डी मिलने की वजह से गुस्से में आये उपभोक्ता ने होटल के मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही ऐसे कहा कि लापरवाही के लिए किसी तरह से अनदेखा नही किया जायेगा।

Exit mobile version