Home न्यूज़ जब बछड़ा चाटने लगा योगी जी का हाथ

जब बछड़ा चाटने लगा योगी जी का हाथ

अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आये सूबे के मुख्यमंत्री दरअसल जब सुबह 6:30 अपने गौशाला पहुंचे तो वहां पर गाय और बछड़ों से घिर गये।

गौशाला में बातचीत कर रहे थें कि इसी बीच एक बछड़ा उनके हाथ को तब तक चाटता रहा जब तक कि उनके हाथ की पूरी मिठास उसके मुंह में नहीं चली गयी।

हालाँकि इसके पूर्व उन्होंने उस बछड़े को गुड़ खिलाया था लेकिन यह बात सही है कि बछड़ा योगी जी से मोह भंग नहीं कर पा रहा था।

Exit mobile version