Home न्यूज़ जन सेवा केंद्रों पर मची लूट मूकदर्शक बने अधिकारी

जन सेवा केंद्रों पर मची लूट मूकदर्शक बने अधिकारी

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु बच्चों से लिये जा रहे है 100 ,100 रुपये

शोहरतगढ़-जहाँ एक तरफ सरकार द्वारा जनसेवा केंद्रों पर निर्धारित मूल्यों पर प्रमाणं पत्र बंनाने का आदेश है वही अधिकारियों के मिलीभगत से जन सेवा केंद्रों पर लूट मची है बच्चों से प्रमाण पत्रों के लिए 100 रुपये लिए जा रहे है जबकि सरकार द्वारा निरर्धारित मूल्य 20 रुपये है लेकिन कोई भी जन सेवा केंद्र इस आदेश का पालन नही करते।

सभी आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है सभी नियम कानून ताख पर रखकर बच्चों से मनमानी फीस वसूली जा रही है।

बच्चों के साथ साथ अभिवावक भी हर तरफ पिस रहे है स्कूलों की मनमानी फीस ,महंगे किताब और अब प्रमाण पत्र के लिए भी अधिक पैसा। बच्चे लुट रहे केंद्रों के मालिक झोली भर रहे है और अधिकारी प्रशासन जांच के नाम पर मात्र कागजो पर खाना पूर्ति करते है।

Exit mobile version