चौरीचौरा में 22 वर्षीय कंपाउंडर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या..

322

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर जिला के चौरीचौरा क्षेत्र के सरेया टोला लठौरवा निवासी व प्रतिष्ठित बंगाली डॉक्टर बी पी राय के क्लीनिक पर कार्यरत कंपाउंडर व उनके दूर के रिश्तेदार न्यूटन सिकदास (22) ने उनके आवास पर मंगलवार की देर शाम को एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर पंखा से लटक गया। उस दौरान घर में डॉक्टर की पत्नी थी। वह अपने कमरे से निकली तो देखी की बाइक खड़ी है लेकिन वह नहीं दिख रहा। इसके बाद उसके बाहर के कमरे को देखा तो घबडा गई और उन्होंने डॉक्टर को सूचना दिया। इसके बाद डॉक्टर भी पहुंचे। उन्होंने डायल 100 और थाने की पुलिस को सूचना देने के अलावा युवक के कोलकाता स्थित उसके परिजनों को सूचना दिया। डॉक्टर का कहना है कि मृतक दूर का रिश्तेदार था। लगभग एक वर्ष से उनके वहा कार्य कर रहा था। कुछ माह से कभी कभी विक्षिप्त हो जाता था। इसकी सूचना उसके पिता को दी। उसके पिता आए और युवक को समझा बुझाकर चले गए। इधर कुछ दिनों से वह सोखा से दिखाने की बात कर रहा था। घटना की सूचना पर रात 8 बजे मौके पर पुलिस पहुंच गई और घटनास्थल का निरीक्षण के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया।