Home क्राइम चौरीचौरा में पुलिस के पर हमले में शामिल 25 हज़ार का इनामी...

चौरीचौरा में पुलिस के पर हमले में शामिल 25 हज़ार का इनामी धीरज गिरफ्तार

गोरखपुर। चौरी चौररा पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोप धीरज पासवान आज पुलिस के गिरफ्त में आ गया उससे 25 हजार का इनाम भी घोषित था वही दो अन्य मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

चौरीचौरा थाना अंतर्गत बदमाशों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में शामिल पच्चीस हजार के इनामी धीरज पासवान को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसपी (नॉर्थ) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश जंगलधुषण (थाना पिपराइच) में चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर शाहपुर की तरफ आ रहे हैं । इस पर पिपराइच और गोरखनाथ थाने की टीमों के अलावा स्वाट टीम ने घेराबंदी की और बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया गया तो रामपुर नयागांव बंधा के समीप हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए । घायल अभियुक्त धीरज पासवान ने फरार बदमाशों का नाम मिथुन पासवान व धीरू पासवान बताया । मुठभेड़ में पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, उसी बोर का एक जिंदा कारतूस, दो कारतूस का खोखा, एक 32 बोर कारतूस का खोखा और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद किया।

Exit mobile version