चुनावी नतीजे कल आएंगे लेकिन जीत के पोस्टर अभी से चिपक गए..
मध्य प्रदेश में 11 दिसंबर को मतगणना होगी। लेकिन उससे ठीक पहले कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर है। कांग्रेस के नेता दावे कर रहे हैं कि 15 साल के बीजेपी के कुशासन को जनता ने नकार दिया है। चुनावी नतीजों के ऐलान से पहले भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा हुआ है जिसमें मध्य प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया है। इसके साथ ही पोस्टर पर कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का अभिनंदन किया गया है।
आप को बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से सीएम पद के लिए किसी नाम का ऐलान नहीं किया गया। इस संबंध में चुनाव प्रचार के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप की पार्टी की तरफ से सीएम का उम्मीदवार कौन है तो उनका जवाब था कि अभी फिलहाल पूरा ध्यान शिवराज सिंह सरकार को उखाड़ फेंकने की है। जहां तक सीएम का सवाल है तो कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है और चुनावी नतीजों के बाद विधायकों की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।