चलती कार में लगी आग,चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

508

देवरिया।

Advertisement

कुछ देर पहले देवरिया में एक चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई।आग लगते ही कार धू-धू कर लगी जलने, कार चला रहे चालक ने बड़ी मुश्किल से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई।मामला सदर कोतवाली के कसया ओवरब्रिज के पास का है।