घर में घुसकर दोस्तों के साथ की मारपीट,महिलाओं से भी की छेड़खानी

494

गगहा।

Advertisement

गगहा थाना क्षेत्र के लोहरापार में गुरुवार की सुबह केदारनाथ यादव के घर में घुसकर गांव का ही युवक अपने दोस्तों के साथ मारपीट करते हुए घर की महिलाओं के साथ छेड़खानी किया।घर की औरतों ने अपने को बचाते हुए 100नम्बर पर सूचना दिया।मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। वही केदारनाथ यादव ने अपने ही गांव के रविकांत यादव सहित उसके चार दोस्तों के खिलाफ तहरीर दिया है ।वहीं गगहा पुलिस मामले में छानबीन कर रही है ।
क्षेत्र के लोहरापार निवासी केदारनाथ यादव रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपने बरामदे में बैठे हुए थे कि अचानक गांव का रविकांत यादव अपने दोस्तों संग घर में घुसकर कर मारपीट करते हुए समानों को तोड़फोड़ करते हुए महिलाओं के गले का चैन छीन लिया और महिलाओं के साथ छेड़खानी किया विरोध करने पर बुरी तरह मारा पीटा। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।