घटिया पिच निमार्ण कार्य से ग्रामीणों में रोष ,जांच करवाने की मांग

339

हाटाबाजार।

Advertisement

सरकार गांव में बेहतर सड़क बनाने के लिए लाखो- लाखो खर्च कर रही है , लेकिन ठीकेदार और विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत से सारा खर्च बेकार साबित हो रहा है । घटिया कार्य होने की वजह से सड़क समय के बहुत पहले ही टूट जा रही है । घटिया कार्य का नजारा राजेश सिंह पत्रकार के घर से हाइवे से कुसमौरा खुर्द मार्ग पर मिलने वाले मार्ग को देखकर मिल जा सकता है ।जिला पंचायत से बनने वाले उक्त मार्ग पर ठीकेदार ने बिना कुछ किये , थोड़ा – बहुत गिट्टी डालकर पिच बनाना शुरू कर दिया । अभी पिचिगं कार्य थोड़़ा ही हुआ था कि उसपर घास उगना शुरू हो गया । गांव के चंचल सिहं , चंदन सिहं , अभिषेक सिहं , संजय सिंह , पप्पू सिंह , मनोज सिहं आदि पचासो की संख्या में आये ग्रामीणों ने हो रहे घाटिया कार्य को रोकवा दिया । पर ठीकेदार दो दिन बाद आनन फानन में कार्य करवाना शुरू कर दिया । जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त सड़क के निर्माण कार्य की जांच करवाने की मांग किया है ।