गोलगप्पे पर सरकार ने लगाई पाबन्दी

567

गोलगप्पे जिसका नाम सुनकर ही बहुत हो के मुंह में पानी आ जाता है गोलगप्पे खाने के लिए लोग लाइनों में खड़े होते हैं लड़कियां कुछ ज्यादा ही इसकी दीवानी होती हैं लेकिन क्या होगा अगर सरकार इस पर बैन लगा दे तो जी हां यह सच है लेकिन घबराइए मत गोरखपुर में नहीं यह बैन लगा है गुजरात में
ऐसा कौन होगा जिसने गोलगप्पे के चटखारे नहीं लिए होंगे? मसालेदार पानी के साथ खाए जाने वाले गोलगप्पों को देश में अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे कि पानी पूरी, बताशे, पुचका आदि. लेकिन गुजरात के वडोदरा शहर में इन दिनों लोगों को गोलगप्पों के नाम से ही डर लग रहा है.

Advertisement

यहां वडोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने गोलगप्पों के लिए इस्तेमाल हो रही सड़ी हुई खाद्य सामग्री को बड़े पैमाने पर जब्त किया है. वडोदरा शहर में गोलगप्पों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है जो मॉनसून खत्म होने तक जारी रहेगी.