गोरखपुर से प्रवीण तोगड़िया की पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे योगी के बागी सुनील सिंह..

449

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर की सदर सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की हियुवा के बागी और हियुवा भारत के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुनील सिंह ने प्रवीण तोगड़िया की पार्टी के सिंबल पर गोरखपुर सदर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. सुनील सिंह ने बताया है कि वे प्रवीण भाई तोगड़िया की पार्टी ‘हिन्‍दुस्‍थान निर्माण दल’ के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्‍होंने बताया कि वे 27 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. सुनील सिंह दावे के साथ कहते हैं कि गोरखपुर विहिप, हिन्‍दू महासभा, हिन्‍दू समाज पार्टी समेत तमाम हिन्‍दू संगठनों की ओर से समर्थन मिल रहा है.

Advertisement