गोरखपुर : शादी में आशिक ने लगाया अड़ंगा, बारात हुई वापस

592

खोराबार इलाके के एक गांव में सिरफिरे की करतूत से युवती की शादी टूट गई। धमकी से डरा दूल्हा बरात लेकर आने से इंकार कर दिया। युवती के पिता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपी अपना मोबाइल फोन ऑफ कर फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Advertisement

एक शख्स ने बेटी की शादी कुशीनगर के अहिरौली बाजार निवासी युवक से तय की थी। 19 मई को बरात आनी थी। युवती पक्ष के लोगों ने तिलक चढ़ाने के बाद से ही तैयारी पूरी कर ली थी। शनिवार को एक ओर मेंहदी की रस्म पूरी की जा रही थी कि उसी दौरान वर पक्ष की ओर से फोन आया कि वे बरात लेकर नहीं आएंगे। जानकारी जुटाने पर युवती के पिता को पता चला कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी से एकतरफा प्यार करता है और फिर उसने ही दूल्हे को फोन कर बरात लाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उसने कोई फर्जी वीडियो भी भेजा है, जिस वजह से शादी टूटी है। वर पक्ष ने दहेज में लिए गए सामान को वापस कर शादी न करने का फैसला सुना दिया।

पाई-पाई जुटाकर की थी तैयारी

पिता ने पाई-पाई जुटाकर शादी की तैयारी की थी। मगर बेटी के हाथ को पीला करने का सपना अधूरा ही रह गया है। अब इस सदमे से उभरने की कोशिश कर आरोपी को सजा दिलाने को ठान लिए हैं।

शिकायत वापस लेने की धमकी भी दी

युवती के घरवालों की शिकायत की जानकारी होने के बाद आरोपी युवक पक्ष के लोगों ने धमकी देनी शुरू कर दी है। आरोप है कि युवती के पिता के घर पहुंचे आरोपी के घरवालों ने शिकायत वापस लेने की धमकी दी है।