गोरखपुर।
नेता बनने की चाहत आज के दौर में सभी पढ़ने वाले छात्र-छत्राओं को रहती है अगर ये चाहत आपको भी हैं और आप बनना चाहते है छात्रनेता तो आप गोरखपुर विश्वविद्यालय में दाखिला ले पूरा कर सकते हैं अपना सपना।आपको बताते चले कि
ये हैं वो कोर्स जिससे आप बन सकेंगे नेता..
1-एमए आर्ट्स में कुल 30 सीटें हैं, जिसमें मात्र आठ आवेदन ही आए हैं।
2-एमएससी स्टैटिस्टिक में 20 सीटें हैं और आवेदन मात्र 16 आए हैं।
3-पीजीडीएनएस कोर्स में 50 सीटें हैं और आवेदन आए हैं मात्र 36।
4-एमए, एमएससी डिफेंस स्टडीज में 50 सीटें हैं और आवेदन मात्र 35 आए हैं।
5-एमए संस्कृत में 120 सीटों के कुल 89 आवेदन ही आए हैं।
6-एमए फिलॉस्फी में 60 सीटों में कुल 48 आवेदन आए हैं।
ये तमाम कोर्सेज इस बात का संकेत देते हैं कि विद्यार्थियों में इनको पढ़ने की रुचि बहुत कम है। इन्हीं कोर्सों में दाखिला लेने वाले छात्र अधिकतर नेतागीरी भी करते हैं।