गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को एक न्यूरो सर्जन सहित मिले छह शिक्षक

474

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज को शिक्षकों की कमी से जल्द राहत मिलेगी।शासन ने न्यूरो सर्जन समेत छह शिक्षकों का बीआरडी में तबादला किया है।इसमें से अधिकांश शिक्षक अलग-अलग मेडिकल कालेजों में पहले से तैनात हैं। इलाहाबाद के रहने वाले न्यूरो सर्जन डॉ. प्रकाश खेतान का चयन आगरा मेडिकल कालेज के लिए हुआ था परन्तु उन्होंने वहाँ ज्वाइन नहीं किया जिसके बाद शासन ने अब उनका तबादला गोरखपुर बीआरडी में कर दिया है।इसके अलावा आजमगढ़ मेडिकल कालेज के जनरल सर्जरी में तैनात डॉ. दुर्गेश कुमार त्रिपाठी व मानसिक रोग में तैनात डॉ. कमल किशोर , अंबेडकर नगर मेडिकल कालेज में गायनी की डॉ. वंदना सोलंकी, कन्नौज मेडिकल कालेज के मेडिसिन के डॉ. प्रभात सिंह और झांसी मेडिकल कालेज के मेडिसिन के प्रवक्ता डॉ. वरेश नागरथ का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तबादला किया गया हैं।