गोरखपुर में मर्तिया ग्रुप ने लांच किया मोटर्स का शो रूम

1635

गोरखपुर: Kia Seltos SUV भारतीय बाजार में Kia Motors की पहली कार है। यह एसयूवी 3 इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन है।

Advertisement

किआ सेल्टॉस के कॉन्सेप्ट को SP नाम से ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था। इसका लुक काफी हद तक कॉन्सेप्ट जैसा ही है।

सेल्टॉस एसयूवी दो डिजाइन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। एक डिजाइन में यह 5 वेरियंट और दूसरी में 3 वेरियंट में उपलब्ध है।

ह्यूंदै की हाल में लॉन्च हुई वेन्यू एसयूवी की तरह सेल्टॉस भी कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect नाम का कनेक्टिविटी सिस्टम है।

इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये है। Seltos दो डिजाइन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। यह साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारत में पहली कार है। मार्केट में इसकी टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी से होगी। सेल्टॉस 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सेल्टॉस दो डिजाइन लाइन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में आई है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल दो डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। टेक लाइन ज्यादा प्रीमियम और फैमिली-ओरिएंटेड स्टाइलिंग पैकेज के साथ आई है। जीटी लाइन की स्टाइलिंग स्पोर्टी है, जिससे कंपनी ने युवाओं को टारगेट किया है। टेक लाइन में 5 वेरियंट और जीटी लाइन में 3 वेरियंट के ऑप्शन है ।