गोरखपुर में पूर्व पार्षद के बेटे ने छात्रा को ब्लैकमेल कर दो साल तक किया दुष्कर्म

594

आपत्तिजनक वीडियो वारयल करने की धमकी देकर बीटीसी छात्रा के साथ 2 साल तक दुष्कर्म करने के आरोपित व पूर्व पार्षद के पुत्र को तिवारीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

Advertisement

कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा से 2 साल पहले पूर्व पार्षद के बेटे कृष्णपाल यादव से मुलाकात हुई थी ।आरोप है कि मिलने के बहाने बुलाकर कृष्णपाल ने चोरी से छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया ।सोमवार को पीड़ित छात्रा ने एसएसपी सुनील गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जानकारी दी।

छात्रा ने बताया कि तिवारीपुर थाने में शिकायत करने पर कृष्णपाल उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता था ।एसएसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस के साथ छात्रा को तिवारीपुर थाना भेजकर मुकदमा दर्ज कराया और देर रात आरोपित कृष्णपाल यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया ।